November 24, 2024
IMG-20210520-WA0028

कोटपुतली- कोरोना महामारी के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चिकित्सक भी जोर देते हैं, लेकिन इस दौर में कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो चिकित्सक न होते हुए भी चिकित्सक की भूमिका में हैं। कोरोना संक्रमितों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों, स्थानीय आमजन को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने वाले काढ़ा उपलब्ध करा रहे हैं। इन्हीं कोरोना वॉरियर्स में शामिल हैं ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा के सरपंच विपिन जाखड़।

सरपंच जाखड़ काढा को घर पर मिक्सी की सहायता से तैयार कर, पकैट के रूप में घर-घर वितरण कर रहे है। इस कार्य में उनका परिवार भी उनका सहयोग कर रहे है। गुरूवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र में 400 मास्क, 300 काढा के पकैट व सैनेटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर वितरण मेंं ग्राम विकास अधिकारी प्रेम देवी, पीईईओ जितेन्द्र कुमार, सहायक अशोक सैन, आयुर्वेदिक चिकित्सक भौमसिंह जाट, आंगनबाडी कार्यकर्ता रेखा शर्मा, मन्जू देवी, अजय जाखड़, विक्रम आदि ने सहयोग किया।

Tehelka news