September 29, 2024

जयपुर (डॉ. अमर सिंह धाकड़ )- भारत संस्कृत परिषद- राजस्थानम् ” के जयपुर प्रान्तीय दायित्ववान् कार्यकर्त्ताओं की ऑनलाइन संगोष्ठी रखी गई । जिसमें सभी बंधुओं से कुशलक्षेम चर्चा व साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संघठन की आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गयी।
संगोष्ठी में सभी प्रान्तीय दायित्ववान् कार्यकर्त्ताओं के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबिहारीजी, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में सह मंत्री डॉ.चन्द्रप्रकाशजी, आई टी प्रमुख अग्निवेशजी, सम्पर्क प्रमुख अभिषेकजी, सह सम्पर्क प्रमुख दिनेशजी गौतम तथा कुलदीप जी संगठनमंत्रीउपस्थिति रहे।
संगोष्ठी का आयोजन दोपहर 1.00 बजे से 2 बजे तक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। जिसमें डॉ देवेन्द्रजी ने वैदिक और लौकिक मंगलाचरण किया। डॉ सोहन जी और अंकित जी ने संस्कृत गीत प्रस्तुत किया। प्रान्तमंत्री महेशजी ने सभी का स्वागत तथा डॉ दुर्गाप्रसादजी संभागीय उपनिरीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

संगोष्ठी में चर्चा का सारांश निम्नानुसार रहा:-

?जयपुर प्रान्त के सभी कार्यकर्ता बन्धू कोरोना महामारी काल में अपने आस पास निवास करने वाले कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम जानकर आवश्यक सहायता करेंगे।
?जयपुर प्रान्त की प्रत्येक माह मासिक बैठक आयोजित की जायेगी।
?भा.सं.प.राजस्थानम् के युट्युब पर प्रतिदिन प्रात ८:० बजे प्रसारित होने वाले गीता पाठ को स्वयं देखेंगे तथा दूसरों को इसे देखने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार भी करेंगे।
?कोरोना काल में शारीरिक,मानसिक स्वास्थ्य और वातावरण की शुद्धि के लिये यथा सम्भव जप-तप-यज्ञ करेंगे।
?आगामी कार्य योजना निर्माण में सभी के बहुमूल्य सुझाव अतिमहत्वपूर्ण रहे ।

Tehelka news