पावटा(जयपुर)शशि कांत शर्मा
सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉ.देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 18+से 44 उम्र के विभागीय कामिको,ई-मित्र,पेट्रोल पंप कर्मचारी, वन विभाग,पशु पालन विभाग,पुलिस विभाग,राशन डीलर सहित तहसील क्षेत्र व पत्रकार का टीकाकरण किया गया.ब्लॉक बीसीएमएचओ सुनील मीणा ने बताया कि प्रात 9.बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ.जिसमे कुल 297 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
टीकाकरण कार्य के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाअध्यापक अजय यादव,व्याख्याता धीरज वरिष्ठ,व चिकित्सा विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल शर्मा,जयसिंह, टीकाकर्मी सुरजीत कौर, मोहम्मद आसिफ एएन एम सरोज ने टिका करण में सहयोग किया गया.वैक्सीनेशन की सूचना मिलने पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने सोशल डिस्टेस की खुलकर धज्जियां उड़ाई.कस्बे के राजकीय विद्यालय पावटा के वैक्सीनेशन में भीड़ भाड़ का ऐसा नजारा देखने को मिला कि कोरोना का संक्रमण पूर्णता समाप्त हो चुका है।
वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा भी लाइन में ऐसे लोग थे जिनका फ्रंटलाइन वर्करों से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।वैक्सीनेशन सेंटर पर है व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा व उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने वैक्सिंग सेंटर पर दूरभाष के जरिए कर्मचारियों को हिदायत दी गई।जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन है.उन्हें ही वैक्सीन लगाएं इधर उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने वैक्सिंनेशन सेंटर पर लापरवाही नहीं करने व भीड़ होने पर पुलिस की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाने की बात कही।
Tehelka.News