November 25, 2024
IMG-20210517-WA0049

कोटपुतली – स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण स्थापित करने एवं उपचाराधीन मरीजों को राहत पहुँचाने के लिए अभिनव प्रयास किये जा रहे है। यादव की पहल पर पूर्व में भामाशाह गोयल अस्पताल, जयपुर द्वाराराजकीय बीडीएम जिला अस्पताल को 5 ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध करवाये गये थे। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा भी 10 नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध हुये थे।

राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न भामाशाहों से इस विपत्ति के काल में सहयोग का आह्वान किया गया है। उन्हीं की पहल पर निकटवर्ती ग्राम केशवाना राजपूत स्थित के.जी. पैट्रोकैम लिमिटेड की कम्पनी भाविक टैरीफेब द्वारा पहल एक कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में 15 नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स समेत 20 आई.वी. फ्लूईड स्टैण्ड एवं 20 मेडीकल स्टुल उपलब्ध करवाई गई। राज्यमंत्री यादव ने स्वयं अस्पताल परिसर पहुंच कर नवीन उपलब्ध करवाई गई चिकित्सा सामग्री का जायजा लिया।

इस मौकेपर एडीएम जगदीश आर्य, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीडीएम पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत,डॉ. अश्वनी गोयल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद सैनी, कोटपूतली
एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत समेत राजकीय अस्पताल के स्टॉफ सदस्य भी मौजुद रहें।राजकीय नारेहड़ा सीएचसी को 10 नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स – इसी प्रकार भाविक टैरीफेब द्वारा निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भी सोमवार को ही 10 नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध करवाये गये।

राज्यमंत्री ने नारेहड़ा अस्पताल पहुँचकर ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स का उद्घाटन किया। भाविक टैरीफेब द्वारा नारेहड़ा सीएचसी को10 मेडीकल स्टुल्स भी भेंट की गई है। इसके लिए राज्यमंत्री ने भाविक के एच आर हैड अमित सिन्हा का आभार व्यक्त किया। यादव ने अस्पताल प्रभारी डॉ.राहुल शर्मा से समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान नारेहड़ा ग्राम ईकाई अध्यक्ष कमल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह , पूर्व सरपंच जसवंत माठ ,पूरण सिंह तंवर, मामराज सिंह, वार्ड पंच संजय जोशी ,हरिओम सिंह व रमाकान्त एवं विजय समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजुद थे।

Tehelka news