September 28, 2024

विराटनगर(शशि कांत शर्मा)- क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा NH48पर स्थित पेट्रोल पंप लाडा का बास पर कोविड प्रबंधन सेवा में लगे वाहन एवं मेडिकल ऑक्सीजन परिवहन में काम आने वाले वाहन और सरकारी और निजी चिकित्सालयों में आपातकालीन स्थिति में काम आने वाले वाहनों को 50 लीटर पेट्रोल/डीजल निशुल्क रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.यह सुविधा रिलायंस के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगी.आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के प्रतिनिधि मधुर यादव,एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां,

कोटपूतली उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा,कोटपुतली सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव,तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कोटपुतली बीडीएम अस्पताल पीएमओ डॉ.अश्वनी गोयल कार्यक्रम में उपस्थित रहे.एडिशनल एसपी कोटपुतली सहित उपस्थित अधिकारियों ने कोटपुतली बीडीएम अस्पताल की एंबुलेंस में निशुल्क ईंधन रिलायंस पंप से प्रदान कर झंडी दिखाकर रवाना किया. रिलायंस जिओ के राजस्थान मार्केटिंग हेड विवेक गुप्ता एवं प्रदीप खेलिया ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा यह सुविधा कोविड-19 प्रबंधन में प्रयुक्त वाहनों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है. कोविड गाइडलाइन का हम सभी को पालन करते हुए सतर्क रहना है.

एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि यह एक सार्थक पहल है जिससे कोविड ड्यूटी में लगे वाहनों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.और लोगों को इसका लाभ मिलेगा.राज्य मंत्री राजेंद्र यादव प्रतिनिधि मधुर यादव ने बताया कि रिलायंस द्वारा उपलब्ध निशुल्क ईंधन सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र में अधिक लाभ होगा तथा दूर दराज के इलाकों तक भी सेवा में तेजी आएगी. उपखंड अधिकारी कोटपुतली सुनीता मीणा ने बताया कि रिलायंस की इस पहल से कोविड प्रोटोकॉल में लगे वाहनों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, कोटपूतली बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ.अश्विनी गोयल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री की इस पहल से निश्चित ही मरीजों को लाभ मिलेगा

साथ ही प्रशासन का जो पैसा ईंधन के रूप में खर्च होता उस राशि सेअब मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे. रिलायंस के अधिकारियों ने बताया कि कोविड ड्यूटी में लगे वाहनों को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा प्रत्येक वाहन को 50 लीटर प्रतिदिन निशुल्क ईंधन उपलब्ध करवाया जा रहा है.जो ऑक्सीजन परिवहन एवं कॉविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत कार्यरत है.निश्चित ही सुविधा से आमजन को लाभ मिलेगा. आयोजित कार्यक्रम में रघुवीर सिंह यादव संचालक रिलायंस पेट्रोल पंप एवं कांग्रेस जिला महासचिव, मोहनलाल,कोविड कंट्रोल कमेटी सदस्य विक्रम सिंह, सुभाष यादव,व्यवस्थापक रिलायंस पंप लाडा का बास उपस्थित रहे।

Tehelka news