September 28, 2024


जयपुुुर- राष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन के ऱाष्ट्रीय उपाध्य्क्ष ड़ॉ अनिल छिपा एवं झोटवाड़ा ईकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी के निर्देशानुसार आज रविवार 15/05/2021 राष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन झोटवाड़ा ईकाई के उपाध्य्क्ष रिंकू कुमाव के नेतृत्व. में सचिव – शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, क्षेत्र प्रभारी – मालीराम एवं मिडिया प्रभारी – राहुल जैमन किशनगढ़ रेनवाल पहुंची. ! रेनवाल थाना अधिकारी कैलाशचन्द ने पुलिस जाफ्ता के साथ फ्लेग मार्च, करने के बाद टीम से मुलाकात की और जनता से कोविड गाइडलाइन्स के पालना एवं नियमो पर जोर दिया !


दांता के भामाशाह श्री कृष्णा फीजियोथेरपी एवं हार्ट क्लिनिक की तरफ से N95 फेस मास्क सैनीटाइज़र, बिसलेरी पानी बोतल किशनगढ़ रेनवाल थाना अधिकारी कैलाश चन्द के नेतृत्व में सभी कोरोना योधा पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया एक तो कोरोना महामारी और साथ में भारी गर्मी होने के बाद भी यह पुलिस कर्मी अपनी सभी तकलीफे छोड़ व्वस्थाओ में मशगूल है ! इन सबके सामने यह बहुत छोटी सेवा होगी ! इस मोके पर चिरायु अस्पताल कालवाड़ रोड के डॉ नरेंद्र कुमावत ओम सैनी – दांता निवासी, डॉ सुरेश यादव (श्री कृष्णा फीजियोथेरपी एवं हार्ट क्लिनिक), अशोक कुमावत ( जयश्री फार्मेसी दांता ). उपस्थिति रहे! राष्टीय मानवाधिकार संघटन के समस्त टीम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में सुरक्षित , और नो मास्क नो एंट्री के तहत घर में रहने का आवाहन किया !
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा ईकाई उपाध्य्क्ष – नरेंद्र सिंह हाडा, उपाध्य्क्ष – निशा कपूर, उपाध्य्क्ष महेश कुमावत, उपाध्य्क्ष – विजय कुमार, उपाध्य्क्ष महावीर सिंह राठौर, वित् सचिव -जितेश शेखावत, क्षेत्र प्रभारी मालूराम, मिडिया प्रभारी राहुल जैमन ने सेवा कार्य में सहयोग दिया ! एवं राष्ट्रिय मानवाधिकार संगठन झोटवरा ईकाई समाज सेवा में रत संगठन है संगठन के सभी सद्श्ये तन मन धन से अपनी जिम्मेदारियों को परदे के पीछे रहकर कर रहे है !

Tehelka news