November 25, 2024
IMG-20210512-WA0013

जयपुर (जे पी शर्मा)- राजस्थान विद्याधर विधानसभा के ग्रेटर निगम के वार्ड 36 में कोरोना जैसे महामारी से बचाव हेतु एवं जनता की मांग को पूरी करते हुए पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने सम्पूर्ण वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। शेर सिंह ने बताया कि कोरोना बहुत फैला हुआ है हॉस्पिटलो में बेड नही मिलते, ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा किल्लत है इसलिये मैं अपने वार्ड को सुरक्षा देने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। वार्ड निवासी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मेरी जिंदगी में मैने पहला पार्षद देखा है जिसको अगर कोई अनजान व्यक्ति भी फोन करता है तो तुरंत हाजिर हो जाते हैं। वार्ड के हर व्यक्ति की समस्या सुनते हैं और उसका हाथों हाथ निदान करते हैं। वार्ड का हर व्यक्ति संतुष्ट है। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारा पार्षद वार्ड को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं। वही दूसरी ओर लोग टीकाकरण के लिये इधर उधर भटकते थे तो पार्षद ने दौड़धूप करके वार्ड में ही सरकारी स्कूल में अस्थाई टीकाकरण केंद्र शुरू करवा दिया जिससे जनता को काफी लाभ मिल रहा है। मौके पर वार्ड निरीक्षक सुरेश कुमार, राकेश, बच्चू सिंह धाकड़, राजेन्द्र दाधीच, मधुसूदन शर्मा, लक्ष्मीनारायण मीणा, राज सिंह तंवर, महेंद्र सोनी, शंकर सिंह सोलंकी, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

Tehelka news