November 25, 2024
IMG-20210512-WA0009

एकलसिंहा (राजकुमार शर्मा)– हारेगा कोरोना, जीतेगा एकलसिंहा, इसी कथन को चरितार्थ करते हुए, एकलसिंहा गांव के युवाओं ने बीड़ा उठाया कि वे अपने दम पर भी बिना प्रशासन की मदद के भी कोरोना से जंग लड़ उसे हरा सकते है, इसी के तहत कल पूरे गांव को सेनेटाइज किया और आज ग्रामवासियो की इम्युनिटी बढाने के लिए गांव के आयुर्वेद दीपेश सक्सेना चिकित्साधिकारी से मिल कर उसको काढा बनाने की पहल की और काढ़े में डालने वाली सारी सामग्री अपने स्तर पर अपने जेब खर्च से एकत्र कर की।

यह युवाओं द्वारा किया जाने वाला इस महामारी के दौर में सबसे सराहनीय कार्य है, इस अवसर पर उपसपंच जितेन्द्र सिंह राठोड, वार्ड पंच राधेश्याम धोबी ,एवं रमेश मेघवंशी विनोद बैरवा,खेमराज नायक ,टीकम चौधरी भावेश मेघवंशी, संजय जाट भगत जी चौधरी,छविराज सेन निहा चंद जैन ,रोहित शर्मा ,सोनू जोशी,कन्हिया शर्मा,सतपाल सिंह, सुनील,नाहर,अन्य युवा समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया समस्त ग्रामवासियों ने कोरोनो की गाइडलाइन का पालन करते हुऐ अपने परिवार के लिए काढ़ा ग्रहण किया

Tehelka news