जयपुर -(डॉ. अमर सिंह धाकड़ ) आज जब पूरा देश कोरोना जैसी प्राणघातक महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में टीम यस हर संभव प्रयास द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों को प्लाज्मा, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई, ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, भोजन आदि की उपलब्धता में लगातार दिन-रात लगी हुई है।
यस एनजीओ-यूथ एंपावरमेंट सोसायटी संस्थापक डॉ. नरेंद्र जोशी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है।
इसी को मद्देनजर रखते हुए व्हाट्सएप पर यस टीम के 10 से ज्यादा कोविड हेल्पलाइन ग्रुप्स तथा सोशल मीडिया साइट्स द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है।
शुरुआत में तो इस कार्य में केवल यस के ही सक्रिय सदस्य थे परंतु कुछ समय पश्चात ही वॉलंटियर्स ने भी जुड़ना शुरू कर दिया और आज यस टीम पूरे भारत में कहीं न कहीं से लिंक्स निकालकर जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी हुई है।
यस एनजीओ हमेशा से ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है जैसे चिकित्सा, रक्तदान शिविर, नि:सहाय लोगों की सहायता, वंचित महिलाओं, किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण आदि।
Tehelka.News