September 20, 2024

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने दिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

कोटपूतली(संजय जोशी) क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने स्थानीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कस्बा स्थित राजकीय सरदार जनाना अस्पताल एवं युपीएचसी, नागाजी की गौर पर प्रतिदिन कोरोना संदिग्ध मरीजों के आरटीपीसीआर जाँच सैम्पल लिए जाने के निर्देश दिये है। राज्यमंत्री के निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि पूर्व में सप्ताह में एक बार सैम्पल लिए जा रहे थे।

जिसकी वजह से बड़ी संख्या में स्थानीय मरीजों के राजकीय
बीडीएम जिला अस्पताल में सैम्पल देने जाने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। साथ ही जिला चिकित्सालय में भी सैम्पल लेने का दबाव बढ़ रहा था।इसको देखते हुए राज्यमंत्री ने कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. हरिराम यादव को
दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों पर सैम्पल लिए जाने के निर्देश दिये है। दोनों ही जगहों पर सोमवार से ही यह व्यवस्था शुरू भी हो गई है।

इससे जहाँ कस्बे के मरीजों को सैम्पल देने में आसानी होगी। साथ ही उनकी मॉनीटरिंग भी आसानी से की जा सकेगी। वहीं जिला चिकित्सालय पर दबाव भी कम होगा।

Tehelka.News