जयपुर-राजस्थान सरकार ने कानून लाकर मृत्यु भोज पर रोक लगा रखी है। उसके उपरांत कोरोनाकाल में रेनवाल गांव में मृत्यु भोज का आयोजन हो रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी कैलाश मीणा की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर जीमन की तैयारियां चल रही थी। पुलिस को देख कर मृत्यु भोज जीमने आए लोग खेतों में भाग गए पुलिस ने पीछा कर मृतक मंगलाराम के बेटे भागीरथ से पकड़ लिया।
उसी के साथ पंडित, हलवाई एवं टेंट मालिक को गिरफ्तार कर सारा सामान जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बिजारणिया परिवार ने मौसर का आयोजन किया था इसमें जीमने के लिए गांव और आसपास के रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे। मृतक के पुत्र भागीरथ ने बताया कि सामाजिक दबाव के आगे उसे अपने पिता का मौसर करना पड़ा।