जयपुर-श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में भौम अमावस्या के अवसर पर राम दरबार का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई गई एवं बालाजी महाराज का चमेली युक्त सिंदूर से चोला चढ़ाकर नई पोशाक धारण कराई गई।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि भौम अमावस्या के अवसर पर राम दरबार एवं बालाजी महाराज की विशेष झांकी सजाकर सामूहिक ऑनलाइन हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ कर हवन का आयोजन किया गया जिसमें सकल जगत में आएं हुए कष्ट एवं महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना की गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के कारण मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर में प्रवेश बंद कर रखा है । भक्तों को ऑनलाइन भगवान के दर्शन कराए जा रहे हैं।
ग्रीष्म ऋतु के आगमन से भगवान के प्रसाद में शीतल पेय, शरबत, खरबूजा, मतीरे आदि का नित्य भोग लगाया जाता है।
Tehelka.News