September 19, 2024

जयपुर (जेपी शर्मा)- राजस्थान झोटवाड़ा नवयुवक मंडल द्वारा रक्तदान शिविर में नवयुवको ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया । आज कोरोना की बजह से हालत दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं कई लोगों ने अपनों को खोया है । रोहित जैन एवम सोनम पति पत्नी ने रक्तदान करके लोगो का हौसला बढ़ाया । मनीष ने बताया कि हमारा ये चौथा शिविर है । हम चाहते है ब्लड की बजह से किसी की म्रत्यु ना हो । गिर्राज गर्ग ने रक्तदान को महा दान बताया उन्होंने कहा ऐसी संकट की घड़ी में सबको आगे आना चाहिए । आपको बता दें आज काल बाजारी पूरे चरम सीमा को पार कर चुकी है । इस बारे में जब कैलाश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इन चोरों को भगवान भी माफ नही करेगा लोग जिसको भगवान का दर्जा देते थे वही अब दलालों के द्वारा बेड का सौदा कर रहे है । जो व्यक्ति हॉस्पिटल पहुँच जाता वो लाखों रुपए देकर ही निकलता है चाहे जिंदा या मुर्दा । उस समय अपने आप को ठगा महसूस करता है । इन लोगो पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है । गीता में कहा गया है कि आदमी मरता है लेकिन आत्मा जिंदा रहती है आज इसका उल्टा हो चुका है आदमी जिंदा है लेकिन इनकी आत्मा मर चुकी है । इस अवसर ,पर गिर्राज गर्ग , कैलाश शर्मा , मनीष कुमार डाबी , सचिन , अंकित , समाज सेवी अरविंद कूलवाल , नवयुवक मंडल ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम रक्त दाताओं को स्ट्रीमर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
रक्तदान डॉ, अभिषेक शर्मा के नतृत्व में सम्पन्न हुआ।

Tehelka news