September 19, 2024
  • रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की लोग उड़ा रहे धज्जियाँ।
  • गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन कर रहा है कड़ी कार्रवाई।

विराटनगर(जयपुर)शशि कांत शर्मा
ग्राम पंचायत पापडा में प्रशासन की बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित करने पर की कार्रवाई, आयोजकों पर प्रशासन के द्वारा जुर्माना किया. प्राप्त सूचना के आधार पर पापड़ा निवासी कैलाशचंद्र एवं हजारी की पुत्रियों की शादी बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने के बाद उपखंड अधिकारी राजवीर यादव विराटनगर एवं थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने मौके पर पहुंचकर बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने पर आयोजक पर ₹5000 का जुर्माना किया गया।

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या चिंता का विषय पैदा कर रही है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार बार बार प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया हुआ है.इन सभी प्रयासों के बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही एक बड़ी परेशानी का कारण बन रही है, आमजन को कोरोना महामारी की स्थिति को समझते हुए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना चाहिए।

तहलका डॉट न्यूज