धौलपुर/सौरभ महेरे: जहाँ देश एक तरफ वैश्विक महामारी से लड़ रहा है वही वैक्सीन को लेकर लोगों में हजारों भ्रांतियाँ फैल रही है।
वैक्सीनेशन के बाद लोग लापरवाही बरत रहे है जैसे शरीर मे जलन, हाथ-पैर में दर्द, बेचैनी होना और बुखार आना ये सब आम बात है अगर फिर भी ज्यादा परेशानी हो रही है तो वैक्सीनेशन सेन्टर पर बात करें और खुद से कोई भी उपचार ना ले।
आज सुबह धौलपुर जिले के मछरिया गांव में 52 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी जिसकी वजह पहले 5 मई को वैक्सीन लगवाई फिर अगले दिन शरीर में जलन हुई और हल्का बुखार आया इसके बाद उसने खुद से दो बोतलें ग्लूकोज की लगवाई और उसकी तबीयत ज़्यादा खराब हो गयी जब सरकारी हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहां ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और अगले सुबह आज उसकी मौत हो गयी। हालांकि ये मौत वैक्सीन की वजह से नही बल्कि लापरवाही और जानकारी के अभाव में हुई है।
कृपया वैक्सीन लगवाने के बाद कोई भी परेशानी हो तो तुरंत सेन्टर पर बात करें।
तहलका डाॅट न्यूज़