बिजयनगर:(अनील सैन) महान विचार वाले सैन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती 7 और 8 मई को मनाई जाएगी। संत सेन जयंती वैशाख मास के कष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को श्रद्धा पूर्वक मनाई जाती है। पवित्रता और सात्विकता का संदेश देने वाले संत सेन महाराज सेन समाज कुल गुरु भी कहलाते हैं। सेन महाराज के कई विचार ऐसे हैं जिनसें आज भी जीवन को नई प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर सैन मंदिर अध्यक्ष शंभू लाल भाटी एवं राष्ट्रीय नाई महासभा के संपत लाल सैन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहा कि श्री सैन महाराज की जयंती सभी भक्त अपने अपने घरों पर ही मनाएं। इस दौरान अपने घरों के बाहर दीपक जलाएं। वही 8 मई को सेन महाराज के चित्र पर पुष्पो का हार चढ़ा कर उनकी पूजा-अर्चना करे। वही उन्होंने कहा की कोरोना महामारी से बचें घर पर रहें सुरक्षित रहें बिना किसी काम के घर से नहीं निकले और मास्क अवश्य लगाएं।
संवाददाता:(अनील सैन) बिजयनगर
तहलका डॉट न्यूज