पावटा (शशिकांत शर्मा)- राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण के लिए प्रदेश भर में चलाये जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा व जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने शाहपुरा, पावटा, रघुनाथपुरा, कोटपुतली इलाको में दौरा कर हालातों की जानकारी ली,पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी अभियान की पहल की गई है इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन कर सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम सचिव, एएनएम समेत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यकर्ताओं व बीट कांस्टेबल की एक टीम का गठन किया गया है।
जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की गाईडलाईन की पालना करवायेगें। ऐसा ना होने पर कमेटी के सदस्य समझाईश करेंगे। इसके बावजुद भी कोई गाईडलाईन का उल्लंघन करता है तो पुलिस को सूचना दे सख्त कार्यवाही की जायेगी। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना क्षेत्रों में उक्त अभियान चालु करने के निर्देश भी जारी किये है। इस दौरान एडीएम जगदीश आर्य, डीएसपी दिनेश कुमार यादव, एसडीएम सुनीता मीणा, प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल रहें।