राजस्थान/गुलाबपुरा:(शैलेंद्र झा)- देशभर में जहां कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। वहीं इसी बीच देश के कई राज्यों में इसकी रोकथाम के लिए लगातार पाबंदियां बढ़ती जा रही है।
राजस्थान में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सात मई से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस दौरान जरूरी सेवाएं छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। शादी-ब्याह पर भी पूरी तरह रोक लगेगी। लॉकडाउन के बारे में पांच सदस्यीय मंत्रियों की समिति अंतिम फैसला लेगी। गांवाें में तेजी से फैल रहे काेराेना की चेन तोड़ने के लिए गहलोत सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इसे महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया जाएगा। इस दौरान आवागमन कम से कम किया जाएगा।