सामाजिक कार्यकर्ता बुनकर के नेतृत्व में किया अभियान शुरू
शाहपुरा (जयपुर)ज्ञान चन्द/संवाददाता
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर में चल रहे लॉकडाउन में लोग अपने स्वयं के साथ पशु -पक्षियों का ध्यान का रख मानवता का परिचय दे रहे हैं। इस तेज गर्मी में आमजन तो बेहाल है ही,पक्षी भी त्रस्त है। लेकिन, इन पक्षियों की पीड़ा समझते हुए गुरुवार गांव बिदारा मे सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में बुनकर मोहल्ले सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6 परिंडे लगाकर प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया कि प्रतिवर्ष गर्मी की शुरुआत से ही परिंडे लगाने व दानें पानी की व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया जाता है।यूवाओं को परिंडो के रखरखाव एवं सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई।उपसरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार,मुकेश कुमार बुनकर,मनोज ब्रजवाल,दिनेश कुमार बुनकर,विजय ब्रजवाल,राकेश वर्मा आदि ने परिंडा अभियान मे सहयोग कर पक्षियों की सेवा का भी संदेश दिया।
तहलका डॉट न्यूज