November 24, 2024
IMG-20210505-WA0044

जयपुर/राजस्थान : परमेंद्रु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) के प्रबंधन समिति ने जे पी शर्मा को राजस्थान अध्यक्ष मनोनीत किया है । इनके साथ साथ देश भर मे अपने संस्था का प्रसार करने के लिए संरक्षक मंडल व प्रबन्धन समिति के साथ प्रदेश अध्यक्षों का मनोनयन किया है । जैसा कि विदित है कि पीडब्ल्यूएस परिवार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु0 के जनसहयोग से एक ऐसे आदर्श देवालय-शिक्षालय की स्थापना कर रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है ।

पीडब्ल्यूएस परिवार ने संरक्षक मण्डल व प्रबन्ध समिति के साथ कई प्रदेश अध्यक्षों का भी मनोनयन किया है।

जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के विक्रमजोत बाजार के समीप परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में स्थित है । इसकी जानकारी देते हुए संस्थापक आर के पाण्डेय ने बताया कि पीडब्ल्यूएस परिवार की मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय, संरक्षक प. अतुल कुमार मिश्र गुड्डू भईया, देवालय-शिक्षालय महाअभियान की संरक्षिका श्रीमती सुधा भरद्वाज, प्रबंध समिति में श्रीमती मनीषा पाण्डेय-अध्यक्षा, श्रीमती निशा देवी-उपाध्यक्षा, आर के पाण्डेय-प्रबन्धक/मंत्री, राकेश कुमार पाण्डेय-सचिव, अवधेश सिंह चौहान-उप सचिव, जगदीश प्रसाद त्रिपाठी-कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार कन्नौजिया, श्रीमती उमा पाण्डेय तथा देवांशु मिश्र सदस्य हैं ।

जबकि जे पी शर्मा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती नविता शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्षा, शुभम मिश्र दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, अमित कुमार दूबे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष, सन्त कुमार गोस्वामी बिहार प्रदेश अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी लोकेश झा हरियाणा प्रदेश प्रभारी मनोनीत किये गए हैं।

जे पी शर्मा ने राजस्थान अध्यक्ष मनोनीत होने पर संस्था के सभी वरीय सदस्यो के प्रति आभार जताया साथ ही उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी विद्वान साथियों के साथ संस्था अपने लक्ष्य को जरुर प्राप्त करेगे ।

तहलका डॉट न्यूज