पावटा (शशि कांत शर्मा)- पावटा व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर एसडीएम सुनीता मीणा सहित पुलिस अधिकारियों ने ग्रामवासियो को आगाह कर विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया मार्च,लोगो से कहा सावधानी बरते, एस डी एम सुनीता मीणा व पुलिस अधिकारीयो ने क्षेत्र के मंढा,भांकरी,राजनोता,दांतिल, टसकोला में मेन रोड,गली मोहल्लो में जाकर 15 दुकाने सीज की भांकरी में 5 दुकान, तसकोला में 5 दुकान सीज कर बेवजह घूमने वाले 9 लोगो को क्वॉरेंटाइन भेजा गया, बेरी इलाके में 10 अन्य दुकाने सीज की गई, व 35 बिना मास्क के चालान कर के 15500रु का जुर्माना किया गया,10 एम वी एक्ट में चालान काटे गए, और 9 व्यक्तिओ धारा 151 में बंद किया गया। एसडीएम सुनीता मीणा ने प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा लिया।साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, बता दें इस दौरान क्षेत्र की समय पाबंदी से अधिक समय तक खोलने वाली दुकानों को सीज किया गया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा सहित संबंधित थानाधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।