November 24, 2024
image_search_1619017487480

अहमदाबाद-कोरोना संक्रमण देश में लगातार लोगों की जान लेता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज मध्य रात्रि गुजरात के भरूच के पटेल वेलफेयर पर अस्पताल आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भरूच के एसीपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के वजह से अस्पताल में आग लग गई आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी थी मृतकों में 12 मरीज और 2 नर्सिंग स्टाफ शामिल है।

Tehelka news