जयपुर (जेपी शर्मा) – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय की तरफ से दिनांक 30 अप्रैल 2021 को श्री रणवीर सिंह तंवर पैरा लीगल वॉलिंटियर द्वारा श्री राम पुरी डिस्पेंसरी (पीसीसी) झोटवाड़ा में कोविड 19 टीकाकरण हस्ताक्षर कार्यक्रम किया गया एवं पोस्टर लगाकर पंपलेट वितरित कर लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया । रणवीर सिंह ने लोगों को टीकाकरण के फायदे बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में टीका ही एक आशा की किरण है इसलिये टीका सभी को अनिवार्य रूप से लगाना है । इस कोविड महामारी में लोगों ने प्राधिकरण के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये सराहना करते हुए टीकाकरण में भी रुचि दिखाई।