जयपुर (जे पी शर्मा ) -(राजस्थान ) जाग्रति स्कूल झोटवाड़ा में लोकप्रिय भू,पू,पार्षद मंजू शर्मा एवम व्यास सेवा संस्थान द्वारा वैक्सीन केम्प लगाया गया। कैम्प लगभग 425 लोगों का टीका करण किया गया पहले कैम्प में टीके से काफी लोग वंचित रह गए थे उस स्थिति को देखते हुए दुवारा कोविड बेक्सिन कैम्प लगाया गया। मंजू शर्मा ने बताया कि जब तक लोगों को टीके लगेगें तब तक कैम्प लगाने की व्यवस्था करते रहेंगे। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने संबाददाता जे पी शर्मा को बताया कि हमारी सरकार कोविड वैक्सीन की राज्य में कमी नही आने देगी।साथ ही साथ जनता से हर व्यक्ति को बेक्सिन टीका लगाने की अपील की।मंजू शर्मा एवम समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि मंजू शर्मा पद पर रहते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहीं आज भी उतनी ही ऊर्जा के साथ सेवा में जुटी हुईं है मै मंजू शर्मा को इसके लिये धन्यवाद देता हूं। नरेंद्र व्यास जी का कार्य भी अति सराहनीय रहा । डॉ राजेन्द्र चौधारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अपना सराहनीय योगदान दिया इस अवसर पर वैद्य सुरेंद्र चंद्र गठाला ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।