पावटा (शशि कांत शर्मा)- जयपुर ग्रामीण कस्बे में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए लगाए गए वीक एन्ड कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान सख्ती दिखाते हुए बिना मास्क घूमने वालो लोगो के 51चालान काट कर 11400रु की वसूली की गई,एवं एम वी एक्ट में 3 वाहनो के चालान करके एक वाहन को जप्त किया गया,
प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने मय समुचित जाप्ता के द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार,बस स्टैंड,शनि मंदिर सहित समूचे कस्बे में पैदल मार्च निकाल कर कोरोना गाइड लाइन के तहत अपील की गई।
वीकेंड कर्फ़्यू तथा लोकडाउन के नियमो की पालना न करने वाले दुकानदारों को फटकारते हुए दुकानें बंद करवाई गई तथा अनावश्यक घरों से बाहर घूमने वाले युवाओं पर डंडे फटकारे गए। कोरोना के बढ़ते आकड़ो को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर रखी है उसके बावजूद भी कोरोना गाइड लाइन की पालना न करने वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है । साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निगरानी के लिये नियमित गस्त भी कि जा रही हैं।