November 24, 2024
IMG-20210424-WA0048

नई दिल्ली-कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। ऑक्सीजन की कमी को लेकर जयपुर गोल्डन अस्पताल सहित 4 हॉस्पिटलों ने याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने ऑक्सीजन सप्लाई रोकने की कोशिश की तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा।
जस्टिस विपिन सांघी एवं जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने यह बात महाराजा अग्रसेन अस्पताल की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही हाई कोर्ट बेंच ने कहा कि दिल्ली सरकार हमें बताएं कि ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा कौन डाल रहा है। हम उस व्यक्ति को फांसी देंगे हम किसी को नहीं बख्शेंगे बेंच ने दिल्ली सरकार को यह भी कहा कि वह केंद्र को भी ऐसे अधिकारियों के बारे में बताएं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Tehelka news