बिजयनगर:(अनील सैन)- राजस्थान (Rajasthan) में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है.
प्रदेश के तमाम जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने जहां शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया है तो वहीं अब वीक एंड लॉकडाउन भी प्रदेशभर में लागू किया गया है.
राज्य सरकार के निर्देशों की कड़ाई से पालना कराने के लिए अब राजस्थान के बिजयनगर में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा आमजन को कोरोना गाइडलाइन के तहत बसों और कार बाईक सवार लोगो से समझाइश करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। वही सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इस मौके पर टीम में जेएन रामकरण शर्मा, वरिष्ठ लिपिक सुनील जैन, रघुवीर शर्मा, रघुनाथ सिंह, सुख सागर, शिवप्रसाद,लक्ष्मी, राजेंद्र, प्रहलाद,समता गर्ग, रामस्वरूप, नरेश,अविनाश,ज्ञानचंद आदि कई कर्मचारी मौजूद रहे।