September 20, 2024

जयपुर:- मानवाधिकार संगठन युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण व पक्षियों के परिंडा लगाकर, मनोहरपुरा जयपुर मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ तरूण बाकोलियां के नेतृत्व में मनाया। बाकोलियां ने विनम्र अपील कि हैं कि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए एक-एक परिंडा जरूर लगाएं।


कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए, अपने घर ही पेड़ के परिंडा, मटका बांधकर (घर से वेस्ट सामान का इस्तेमाल करते हुए) घर से बाहर ना निकलते हुए, कृपया इन बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर उन्हें पानी पिलाएं और दाना डालकर मानवता का एक नेक सन्देश दे।
कार्यक्रम आयोजक प्रदेश महासचिव युवराज मुण्डोतिया, जिला सचिव राजेन्द्र कुमार।
पौधरोपण व परिंडा अभियान कार्यक्रम में प्रदेश सचिव शिंवागी सक्सेना, सचिव डॉ हरगोविंद भारती, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मुण्डोतिया,देवनारायण खोलिया,सचिव विनोद गोयल,बगरू अध्यक्ष महेंद्र दूडिया,महासचिव मुकेश मीणा,कैलाश सोनवाल,सचिव रामफूल राणा व समस्त मौजूद रहे।

तहलका. न्यूज़- विशाल अबरोल