September 20, 2024

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना, प्रशासन ने की कार्यवाही
अजमेर

अजमेर(शेर सिंह )। कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने के लिए अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डरों द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को रामनवमी की छुट्टी के बावजूद जिला प्रशासन की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना के खिलाफ कार्यवाही की। कई स्थानों पर दुकानों को सीज किया गया। कई जगह पर मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए। प्रशासन ने वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की सप्लाई और सैम्पलिंग के कार्य को भी गति प्रदान की है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर सहित जिले के विभिन्न उपखण्ड़ों में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए कार्यवाही जारी है। जिला कलक्टर ने बुधवार प्रातः सभी इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए कि फील्ड में रहकर वैक्सीनेशन, टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेशन तथा जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं। उन्होंने स्वयं फील्ड में निरीक्षण किया तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन संग्रहण व सप्लाई की व्यवस्थाओं का जायजा