November 24, 2024
IMG-20210421-WA0018

पावटा (शशि कांत शर्मा):- प्रागपुरा थाना परिसर मे जन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत थाना परिसर में मीटिंग का आयोजन किया गया, थाना प्रभारीअनिल सिह वही तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार राजवीर यादव के निर्देशन मे बुधवार को प्रागपुरा थाना परिसर मे राज्य सरकार के द्वारा जन सुरक्षा पखवाड़ा की गाइड लाइन को सुचारू रूप से पालना करवाने के लिए CLG की बैठक बुलाई गई।बैठक पहले किराना माकेट खुलने का समय 9 बजे से 5 तक था अब अब सुबह किराना माकेट खुलने समय 9 बजे से 3 बजे तक किया गया,

वही सब्जी मार्केट 9:00 से 12:00 तक बजे तक एक जगह खड़े होकर बेच सकेंगे 12:00 बजे बाद में वह कॉलोनी में जाकर बेच सकेंगे क्षेत्र मे कोरोना महामारी के संक्रमण को पुनः फैलने से रोकने हेतु सरकारी गाईड लाईन के अनुसार सार्वजनिक आयोजन न करने तथा भीड भाड़ न करने एव बिना काम घर से बाहर न निकलने के दिशा निर्देश दिये गये तथा क्षेत्रवासियो को अपने घरो मे रहने की अपील की।मीटिंग में समाज सेवी गोपाल अग्रवाल, सुंडा राम सैनी, राहुल बोहरा,रामबाबु मेहता, वस्त्र मंडल के रतन लाल जिंदल किराना मण्डल अध्यक्ष महेंद्र गोयल मनोज जागिड फुट वियर अध्यक्ष किरण योगी फैंसी आइटम मार्केट के अध्यक्ष संजय खुटेटा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tehelka news