September 20, 2024
  • 7 नये मरीज नहीं हुये ट्रेस
  • 4 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजीटीव

कोटपूतली(संजय जोशी) क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 51 नये कोरोना पॉजीटीव मरीज सामने आये है। वहीं 7 मरीज अभी टे्रस नहीं हो पाये है। जबकि 4 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटीव आई है। मंगलवार को सामने आये मरीजोंं में ग्रामीण क्षेत्रों के 33 व कस्बे के 18 मरीज है।

बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि मंगलवार को पॉजीटीव आये केसों में ग्राम करवास में 36 वर्षिय महिला व एक 36 वर्षिय पुरूष, मोहनपुरा ग्रासीम प्लांट में 29 वर्षिय महिला, मोहनपुरा में क्रमश: 34 व 36 वर्षिय दो युवक, भालोजी में एक 36 वर्षिय युवक, कस्बे के शक्ति विहार में 42 वर्षिय पुरूष, पुलिस थाने में 25 वर्षिय कांस्टेबल, ग्राम कुजोता में 35 वर्षिय महिला, कस्बे के वार्ड नं. 2 मेंं 25 वर्षिय युवक, ग्राम गोनेड़ा में 35 वर्षिय युवक, कस्बे के आदर्श नगर में 52 वर्षिय व्यक्ति, कस्बे के नागाजी की गौर में 21 वर्षिय युवक, ग्राम नृसिंहपुरा में 50 वर्षिय महिला, शरण वाटिका में 70 वर्षिय बुजुर्ग, ग्राम पण्डितपुरा में 16 वर्षिय किशोर, जनाना अस्पताल के पास एक 38 वर्षिय महिला, कस्बे के मौहल्ला बुचाहेड़ा में 22 वर्षिय युवती, ग्राम भालोजी में 42 वर्षिय युवक, सुन्दरपुरा रोड़ पर एक 50 वर्षिय माँ व उसका 35 वर्षिय बेटा, ग्राम कल्याणपुरा में 18 वर्षिय किशोर, पानेड़ा बनार में 35 वर्षिय युवक, भौनावास में 33 वर्षिय युवक, बखराना में 36 वर्षिय युवक, कस्बे के आदर्श नगर में 25 वर्षिय युवक, टोरडा गुजरान में 50 वर्षिय व्यक्ति, कुजोता में 50 वर्षिय पुरूष, अमाई में 20 वर्षिय युवती, ग्रासीम मोहनपुरा में 36 वर्षिय युवक, ग्राम शुक्लावास में 57 वर्षिय वृद्धा, पाथरेड़ी में क्रमश: 26 व 30 वर्षिय दो भाई, ग्राम भालोजी में 40 वर्षिय विवाहिता, ग्राम चतुर्भुज में 45 वर्षिय विवाहिता, शरण मार्केट में 38 वर्षिय युवक, कस्बे के रामविहार में 41 वर्षिय माँ व उसका 15 वर्षिय पुत्र, कस्बे के मौहल्ला बुचाहेड़ा में एक 17 वर्षिय छात्र, वैशाली नगर कॉलोनी में 17 वर्षिय किशोरी, कस्बे के कुंज विहार में 78 वर्षिय महिला व 58 वर्षिय पुरूष, ग्राम नारेहड़ा में एक 35 वर्षिय महिला व 25 वर्षिय युवक, शक्ति विहार में 70 वर्षिय वृद्धा, जनाना अस्पताल के पास 22 वर्षिय युवक, कुजोता में 63 वर्षिय वृद्धा, सुदरपुरा ढ़ाढ़ा में 22 वर्षिय युवक, खेड़ा निहालपुरा चिमनपुरा मेंं 27 वर्षिय विवाहिता व ग्राम अमाई में 36 वर्षिय विवाहिता पॉजीटीव पाई गई है।

बीसीएमओ डॉ. यादव ने बताया कि क्षेत्र में राज्य सरकार के निर्देशानुसार निरन्तर कोरोना सैम्पलिंग का कार्य करवाया जा रहा है। वहीं कोरोना पॉजीटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करवाकर उनके सैम्पल लेकर उन्हें क्वारेन्टाईन किया जा रहा है।

तहलका डॉट न्यूज