November 24, 2024
image_search_1617459267023

नागौर- रिया बड़ी उपखंड राजस्थान में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए। गृह विभाग ने आदेश में बताया कि इस अवधि को जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया है। इस दौरान सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे।
इन आदेश की पालना में रियांबड़ी प्रशासन ने आज मुख्य बस स्टैंड सदर बाजार सहित कस्बे में घूम कर व्यापारियों की जनउपयोगी आवश्यकता के अलावा खुली दुकाने बंद करवाई जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना कड़ाई से करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर रियांबड़ी तहसीलदार भागीरथ चौधरी पटवारी महेश मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा एव व्यापारियों एवं ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक करते हुए सरकार की गाइडलाइंन कि आवश्यक रूप से पालना करने की आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।

तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रियाबड़ी नागौर