अजमेर (शेर सिंह )। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू के दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। आमजन इन नम्बरों पर कालाबाजारी और अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी या जमाखोरी करने या आवश्यक वस्तु की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने की गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य सुसंगत अदेशों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उपभोक्ता इस प्रकार की अवैध कारोबार की शिकायत जिला रसद कार्यालय अजमेर के दूरभाष नम्बर 0145-2627391, उपभोक्ता हैल्पलाइन नम्बर 18001806030, सहायक नियंत्रक मनीष भटनागर के मोबाईल नम्बर 9352503495 तथा एलएमओ भावना दयाल के मोबाईल नम्बर 9462512352 पर दर्ज करा सकते है।
तहलका डॉट न्यूज