September 20, 2024

नई दिल्ली-दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। कोरोना वायरस को संभालने में अब सरकार की भी सांस फूलने लगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
मेरे पास पूरी दिल्ली में 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों को लेकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए कहा है कि कोराना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के अस्पतालो में कम से कम 7 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाए। मुख्यमंत्री ने लिखा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है हमें तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए।

तहलका डॉट न्यूज