कोटपुतली: (संजय जोशी) भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती अनेक जगह मनाई गई। गांव खड़ब में भामाशाह व समाजसेवी बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम से पूर्व बाइक रैली निकाली गई। रैली को सामाजिक कार्यकर्ता नितेंद्र मानव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई सभा स्थल पहुंची।
कार्यक्रम में अतिथियों ने भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको याद किया।इस मौके पर सरपंच मालाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच गोकुल चंद आर्य, सतीश छावड़ी, डूंगर सिंह, ज्ञान चंद मीणा, भूतपूर्व सरपंच दाताराम जाट, जयराम आर्य, रामसिंह मीणा, जीतू कुमार आर्य, हंसराज जाट, बनवारी आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।इसी प्रकार नारेहडा में नरेगा मजदूरों के बीच डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती मनाई व प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नरेगा मजदूरों ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरजन मीणा ने कहा कि आज जो हम खुली आजादी में बैठे हुए हैं यह सब संविधान निर्माता अंबेडकर के प्रयासों से ही सफल हो पाया है अतः हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए और समय-समय पर उनको याद करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।
इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक रमेश मीणा, कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार, समाजसेवी सेठूराम सामरिया, मामराज सिंह , वार्ड पंच संजय जोशी, बंशी आर्य सहित नरेगा मजदूर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इकाई खडब नारेहडा द्वारा अम्बेडकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर नगर मंत्री गोपी सिंह शेखावत, पुरणमल सैन, विधा देवी,अजय सिंह राठौड़ ,विकास कुमार , सोनू यादव, मनीषा कुमावत,ज्योति, शीला, कुष्णा ,पूजा, निकी आदि उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज