November 24, 2024
IMG-20210413-WA0003

बिजयनगर (अनिल सैन):- सेवा भारती समिति की महिला मंडल के द्वारा संचालित जल मंदिर का शुभारंभ महावीर पुस्तक भंडार के सामने,पीपली चौराहा पर किया गया। खंड महिला मंडल संयोजिका इंदुबाला सुखवाल ने बताया कि हिन्दू नववर्ष व नवरात्रा के पावन अवसर पर बिजयनगर की प्रथम महिला नागरिक व चेयरमैन मुख्य अतिथि अनिता मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि पार्षद निधि शर्मा,चन्द्रकला पोखरना के कर कमलों से पूर्ण विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन अनिता मेवाड़ा ने सेवा भारती के कार्यो की प्रसंशा करते हुए सेवा भारती के स्वावलबन आयाम महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 5 सिलाई मशीनो का व्यक्तिगत रूप से सहयोग देने की घोषणा की ।
जल मंदिर की जल व्यवस्था निधि शर्मा धर्मपत्नी राजेन्द्र शर्मा व स्टैंड महावीर पुस्तक भंडार की ओर से की गई।
कार्यक्रम में इससे पूर्व सभी महिला पार्षदों दीपिका वर्मा मधु जाजू,प्रीति बडोला ललिता छीपा सहित सभी अतिथियों व मातृ शक्ति का कुमकुम रोली लगा व दुपट्टा भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में महिला मंडल की सह संयोजिका सीमा शर्मा, दुर्गेश नंदिनी सेन वर्षा,कृष्णा शर्मा, निकिता पीपाड़ा,ममता टांक एवं सेवा भारती समिति जिला सह मंत्री लोकेश वर्मा,खंड अध्यक्ष लक्ष्मण लाल शर्मा,मंत्री सिद्धार्थ बगेरवाल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा,अनुराग जैन,गोविंद सोनी,विश्वेश्वर शर्मा,महावीर जांगिड़ सहित अन्य सदस्यगण उपस्तिथ रहे।
अंत मे सह संयोजिका तारा देवी ने सेवा भारती के बारे विस्तृत जानकारी दी एव सभी अतिथियों व भामाशाहो का आभार व्यक्त किया।

Tehelka news