September 20, 2024


कोटपुतली(संजय जोशी)जहां एक तरफ राज्य सरकार क्षेत्रवासियों के लिए अनेक तरह की योजना लाकर लोगों को लाभान्वित कर रही है । वहीं कुछ ग्राम पंचायत ई-मित्र कियोस्क की उदासीनता के चलते व प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों को संपूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

ग्रामीण क्षेत्र देवता, बनार, बनेठी, चूरी ,कल्याणपुरा कला, नारेहड़ा ,खड़ब ,शुक्लाबास में सोमवार को शिविर आयोजित हुआ । जिसमें ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ देने के लिए 11:00 बजे से 5:00 बजे तक ईमित्र किओस्क द्वारा निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना था । वही ग्राम नारेहडा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में 12:00 बजे तक ईमित्र कक्ष में कोई नहीं होने पर व समुचित प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को निराश लौटना पड़ा । वहीं खड़ब ई मित्र संचालक बाबूलाल मीणा ने स्कूल परिसर में कैंप आयोजित किया और लोगों को जानकारी दी । वहीं पर सरवर डाउन डाउन होने की वजह से काम में रुकावट भी आई तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों ने भी रुचि नहीं दिखाई । कैंप के दौरान कल्याणपुरा कला में 5, बनेठी में 7, खडब में 7, चूरी में 3, बनार में 10, देवता में 4 लोगों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया तथा नारेहडा में एक भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ ।

तहलका डॉट न्यूज