पावटा – जयपुर सोमवार को कोटपूतली एसडीएम सुनिता मीणा ने कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पावटा पंचायत समिति कार्यालय मे पावटा के व्यापारियो एवं ग्रामीणो की अहम बैठक ली । बैठक मे कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकारी गाईड लाईन का पालन करने की अपील की ।
बैठक मे पावटा बाजार को शाम 7.00 बजे बन्द करने का निर्णय किया गया।तथा आमजन से मास्क लगाने तथा कोरोना का टीका लगवाने की अपील की गई एवम पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पंसारी सीबीओ मुरलीधर यादव प्रधानाचार्य अजय जी यादव। चिरंजीवी योजना का लाभ लेने का आव्हान किया।बैठक मे कस्बे के कपडा व्यापार मण्डल रतन लाल जिदल के , किराना व थोक व्यापार विमल गर्ग किराना व्यापार मण्डल महेंद्र गोयल समाजसेवी कन्हैया लाल मीणा नीरज सेन खाद बीज व्यापार मोहनलाल भौनावास वाले आवास वाले सहित अन्य व्यापारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इससे पूर्व कस्बे मे सुबह पुलिस प्रशासन की अगुवाई मे स्काउट गाईड के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरण रैली निकाली गई ।