पावटा- जयपुरतहसील पावटा के किसानो ने जल जागृति अभियान के तहत सोमवार प्रातः11 बजे SDM कोटपूतली सुनीता मीणा को ज्ञापन दिया । किसान संघ के प्रान्त युवा प्रमुख बद्रीप्रसाद सैनी ने बताया कि ज्ञापन मे राज्य सरकार और भारत सरकार से मांग की गयी है कि ‘तहसील पावटा के बुचारा बान्ध, बनाडी बान्ध, बेरी बान्ध, राजनोता बान्ध में
यमुना नदी का पानी नहरो द्वारा लाने की योजना बनाकर पानी उपलब्ध काराये ताकि पानी कि कमी से खत्म हो रही खेती व उजड रहे गाँवो को बचा कर स्वरोजगार मिल सके।
इस अवसर पर श्री डाल चन्द जी गुर्जर संभाग मंत्री, गोपाल जी सैनी संभाग युवा प्रमुख बद्रीप्रसाद प्रान्त युवा प्रमुख ,प्रताप सिंह राठोड ,नेपाल सिंह जी, रणवीर सिंह जी तहसील अध्यक्ष सहित कई किसान उपस्थित रहे