कोटपूतली- स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सडक़ों पर सवार होकर ही हर प्रकार का विकास ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच सकता है। गाँव-ढ़ाणी तक जाने वाली सडक़ शरीर में खुन की नसों की तरह होती है। अगर ये अच्छी होती है तो पूरा शरीर अर्थात् पूरा
तंत्र बढिय़ा तरीके से कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पूरी कांग्रेस पार्टी की यही मंशा है कि प्रदेश के दुरस्थ ईलाकों तक भी आवागमन के अच्छे साधन विकसित हो सकें।
ताकि गाँव-ढ़ाणी से शहरी ईलाकों में अपने रोजमर्रा के कार्यो के साथ-साथ विशेष तौर पर ईलाज के लिए आने वाली माताओं-बहनों व बुजुर्गो को कोई समस्या ना हो। सडक़े अच्छी होगी तो उन पर वाहन भी आसानी से मिल जायेंगे। ये तंत्र की तरह काम करने वाली व्यवस्था है जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। राज्यमंत्री यादव रविवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत द्वारिकपुरा एवं पंवाला राजपूत में आरआईडीएफ-26 योजना के अन्तर्गत नवीन स्वीकृत सडक़ों के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 3 करोड़ 48 लाख रूपयों की राशि से बनाई जा रही चोटिया से देवता वाया बनेठी सडक़ की चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण व द्वारिकपुरा से जीणगौर सडक़ के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया।
साथ ही इनके साथ ग्राम टापरी से अलवर सीमा, बींजाहेड़ा से अलवर सीमा, टमोरीवास से अलवर सीमा, ग्राम पूतली से राजमार्ग सीमा व ग्राम ढ़ाढ़ा से पुरूषोत्तमपुरा सीमा तक की सडक़ों के नवीनीकरण का कार्य भी शुरू हुआ। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए
राज्यमंत्री यादव ने कहा कि अच्छी सडक़ों के माध्यम से ही पंक्ति में खड़ा अन्तिम व्यक्ति भी विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकता है। केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विशेषकर
शिक्षा, चिकित्सा, आवागमन के सुलभ साधन, बिजली, पानी की बेहतर सप्लाई सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाई जा सकती है। ग्राम पंचायत द्वारिकपुरा में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच रोहित कुमार बांयला व कल्याणपुरा कलां में सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी ने अध्यक्षता की। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री यादव का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पीडब्ल्युडी एईएन सुबेसिंह सैनी, सतीश छावड़ी, विक्रम लीडर, पवन गुर्जर,
भूपसिंह यादव, महावीर यादव, पूरण सिंह तंवर, सरपंच विक्रम रावत, एड. समर यादव, पूर्व उप प्रधान रामकिशोर सैनी, बनवारी मास्टर, पार्षद मनोज गौड़, बनवारी पंच, मुकेश पंच, राजेन्द्र पंच, पूर्व आरपीएस दीनाराम खटाना, भग्गाराम, चिंरजी, रामौतार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य मौजुद
थे। सौलर पम्प का किया उद्घाटन :- वहीं राज्यमंत्री यादव ने ग्राम पंचायत मोहनपुरा स्थित देवकरण सरपंच की ढ़ाणी में पेयजल की समस्या को देखते हुए पीएचईडी विभाग द्वारा 10 लाख 39 हजार रूपयों की राशि से स्वीकृत सौलर पम्प का भी उद्घाटन किया। इस दौरान यादव महासभा अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी, विक्रम लीडर, रामकिशोर यादव, सुरेश यादव, यादराम, भूपसिंह प्राचार्य, राजू यादव, महावीर, करण यादव समेत अन्य मौजुद रहें।