बिजयनगर:(अनील सैन) आज 19वीं सदी के एक महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती है. उनका जन्म आज ही के दिन 11 अप्रैल 1827 को हुआ था. उन्हें महात्मा फुले और ज्योतिबा फुले के नाम से जाना जाता है।
जाने-माने सुधारक और दलित एवं महिला उत्थान के लिए जीवन न्योछावर करने वाले ज्योतिबा फुले भी एक ऐसी ही किंवदंती का नाम है।
इस मौके पर आज बिजयनगर नवयुवक मण्डल माली सैनी समाज के तत्वाधान एवम् सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, राष्ट्रपिता, बहुजन समाज के पुरोधा, भारत में नारी शिक्षा के जनक, आधुनिक भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाले महामना ज्योतिबा फुले की जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर समाज के गणमान्य नागरिक श्री संजय महावरअध्यक्ष, जीतूँ सैनी ,मुकेश माली, अजयसैनी, गोत्तम महावर, ढोलत गहलोत, लादूँ जी सैनी , राहुल सैनी , विकाससैनी, दिनेश टाँक, आदि मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज