[जयपुर-दौसा के महुआ जिले में दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की वजह से सदमे से पुजारी मौत हो गई। मृतक शंभू शर्मा को न्याय दिलाने के लिए लगातार 8 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है। वैष्णव (च. स.) विकास समिति जिला जयपुर के अध्यक्ष आरके वैष्णव ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिवंगत शंभू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर न्याय न मिलने तक संघर्ष की घोषणा की।
आज वैष्णव समाज के योगेश कौशिक शंभू शर्मा को न्याय न मिलने तक आमरण अनशन की घोषणा कर अनशन पर बैठ गए।
इस अवसर पर वैष्णव समाज के आरके वैष्णव,अर्जुन वैष्णव अशोक स्वामी सोडाला, मनोज वैष्णव झोटवाड़ा, गोवर्धन वैष्णव सोडाला, राजेश वैष्णव, गंगापुर वैष्णव समाज के गोविंद नारायण वैष्णव, बनवारी वैष्णव, भोमलाल वैष्णव एवं रमेश वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
जयपुर के वैष्णव समाज के समाज बंधु प्रमुख रूप से मूलचंद वैष्णव, महेश चंद त्यागी, राजेश वैष्णव मूर्ति वाले, राजेश एडवोकेट, नानूराम वैष्णव, मुकुंद बिहारी, महेश चंद्र वैष्णव ट्रांसपोर्ट कंपनी वाले, श्याम सुंदर जी हरिद्वार, मंजू वैष्णव आदि अनेक वैष्णव जन इस अवसर पर उपस्थित रहे और सभी ने कहा कि जब तक मृतक पुजारी शंभू शर्मा को न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन स्थल पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा, सांसद रामचरण बोहरा, सहित भाजपा के अनेक नेता लगातार धरना स्थल पर बैठे हुए हैं।
तहलका डॉट न्यूज