September 20, 2024

कोटपूतली- स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्रसिंह यादव ने दांडी मार्च समापन दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर स्थित सीएमआर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुये कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विडियो कॉन्फे्रंस के
माध्यम से हनुमानगढ़ जिला अधिकारी कार्यालय परिसर मेें राष्ट्र्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

वहीं गाँधीवादी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को भी सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन मूल्य पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी है। उनके सिद्धांत हर क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन कर सकते है। जो आज की परिस्थितियों में ओर भी प्रासंगिक हो गये है। युवा पीढ़ी
बापू के जीवन मूल्यों, सिद्धांतों व आदर्शो को अपनाकर समाज व राष्ट्रहित में अपनी भुमिका निभायें। इसके लिए प्रदेश में युवा शांति सेना जैसे नवाचार युवा वर्ग को बापू के जीवन दर्शन से जोडऩे के लिए किये जा सकते है। बापू के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेश में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया है। जिसे शांति एवं अहिंसा
निदेशालय में परिवर्तित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर समाज कल्याण, सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री भाग लेते हुए राजेन्द्र सिंह यादव ने बापू की प्रतिमा के मूर्तिकार रामकिशन अडिग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कुछ घटनाओं का ऐतिहासिक महत्व होता है। दांडी मार्च भी ऐसी ही
घटना है जिसने अन्याय के विरूद्ध अहिंसात्मक रूप से आवाज उठाने के लिए पथ का प्रदर्शन किया। गाँधी जी के अहिंसक आन्दोलन से प्रेरित होकर विश्व के कई देशों ने आजादी हांसिल की। राज्य सरकार द्वारा गाँधी जी की 150 वीं
जयन्ती वर्ष पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को बापू के जीवन दर्शन व उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, गाँधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ केसमन्वयक मनीष शर्मा, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी एन
शर्मा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संरक्षक डॉ. डी आर मेहत्ता, प्रमुख शासन सचिव डॉ. गायत्री राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा, पूर्व महाअधिवक्ता जीएस बाफना, गाँधीवादी विचारक धर्मवीर कटेवा, एसएस बिस्सा, सवाई सिंह समेत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार, नगर परिषद् सभापति गणेश राज बंसल, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन समेत प्रदेश के जिला अधिकारीगण, एसडीएम व गाँधीवादी चिन्तक भी जुड़े।
विभिन्न घोषणायें – कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने बापू की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए गर्वर्नेंस एवं सामाजिक कार्यो में भुमिका निभाने के उद्धेश्य से राजस्थान में महात्मा गाँधी इंस्टीट्युट ऑफ गर्वनेंस एण्ड सोशियल साईंसेज की स्थापना करने के साथ-साथ राज्य में सर्वोदय विचार परीक्षा एवं राजधानी जयपुर के सैन्ट्रल पार्क में महात्मा गाँधी संस्थान एवं महात्मा गाँधी दर्शन म्युजियम बनाये जाने की घोषणा की।

Tehelka news