नागौर:- वेक्सीनेशन जागरूकता अभियान को लेकर पुलिस व प्रशासन की आपाकालीन शांति समिति की बैठक मंगलवार को उपखंड अधिकारी सुरेश के एम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की कि कोरोना के बचाव के लिए 45 वर्ष पार कर चुके प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीकाकरण करवाया जाना चाहिए और यह टीकाकरण सभी के लिए जरूरी और अति आवश्यक भी हैं। इस बैठक में उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने कहा कि जो कोरोना का टीकाकरण नहीं करवाएगा वह समाज का सबसे बड़ा दुश्मन हैं। उपस्थित कस्बेवासियों से प्रशासन
के अधिकारियों ने अपील की कि हर आम व खास को कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए अपने आप को बचाएं। उन्होंने कहा कि इन दिनों कोविड19 की दूसरी लहर को देखते हुए 2 गज की दूरी और मास्क है । थानाधिकारी अशोक बिशु ने बैठक में आए वरिष्ठ नागरिकों से अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी लेते हुए विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को तुरंत प्रभाव से सूचित करें ताकि पुलिस अपने काम को अंजाम समय पर दे सके। विकास अधिकारी बीरबल जानू व पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना टीके के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें।
टीकाकरण के बाद भी दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी । इस नियम का पालन अवश्य करें। उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम , तहसीलदार भागीरथ चैधरी, विकास अधिकारी बीरबल जानू, थानाधिकारी अशोक बिशु सहित प्रशासन व पुलिस टीम ने रियांबड़ी कस्बे के मुख्य बस स्टैंण्ड सहित सदर बाजार, सब्जी मंडी व कस्बे के विभिन्न चैराए पर चैकिंग करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों व दुकानदारों के चालान बनाकर जुर्माना वशूला। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बुधवार अलसुबह 7 बजे कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को टीकाकरएा के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कालू खान ठेकेदार , रियांबड़ी सरपंच गिरधारी लाल सैनी, भाजपा के युवा नेता कान सिंह शेखावत , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष माणकचंद पाराशर , वरिष्ट नेता रामनिवास भाटी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनवर मोहम्मद, अन्नाराम पवार ,रामदेव खालिया, जरार हुसैन , जाटावास सरपंच प्रतिनिधि उगमाराम सारण, रामाकिशन चाचा सिलावट जैजासनी, पुखराज ग्वाला , कानाराम मारोठिया, पूर्व सरपंच सम्पतराज भाटी, सहायक विकास अधिकारी भागीरथ सिंह, रामजीवन, सुखाराम खोजा , भंवरसिंह, आसूचना अधिकारी गोविंद ताडा सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रेह