September 20, 2024

बिजयनगर(अनिल सैन)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 6 अप्रैल यानी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मी चंद खटोड़ के नेतृत्व में एव भाजपा देहात जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड के आथित्य में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए देश की सत्तारूढ पार्टी बीजेपी का गठन अस्सी के दशक की शुरुआत में हुआ था।अब ये देश की सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी बन चुकी है। जिसके पास एक बेहतरीन ढांचा है। देहात कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी का यहां तक पहुंचाने का श्रेय कई नेताओं को जाता है।

दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी। 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं।पहले अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी ने 90 के दशक के आखिर में सरकार बनाई।अब पिछले 06 सालों से नरेंद्र मोदी बीजेपी की अगुवाई वाली एन.डी.ए सरकार के प्रधानमंत्री हैं। वैसे इसके मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी।
आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है, जिसके पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है. पार्टी की स्थापना को अब तक पूरे 41 साल हो चुके हैं।

इस उपलक्ष्य में आज भाजपा मण्डल बिजयनगर में सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों के ऊपर बीजेपी का झंडा लगाकर झंडे के साथ फोटो खिंचवाकर बधाइयाँ दी।जिसमे मण्डल महामंत्री रूपचंद नाबेड़ा, संदीप शाह,पार्षद मनीष वैष्णव, शिव वैष्णव, महेश रांका, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सतीश ओझा, भाजयुमो मण्डल महामंत्री हितेश मेवाड़ा, आई.टी.सयोंजक ज्ञानचंद प्रजापत, जिला कार्यकारिणी सदस्य बसंत भण्डारी, आई.टी.सह सयोंजक सम्पत सेन,सोमदत ओझा, कमलेश बुरड़, विश्वनाथ पाराशर,नरेंद्र जैन,धनराज,मेघवंशी,विजय पटेल,रूप चंद रामनानी,मुकेश छिपा, आदि ने भारतीय जनता पार्टी के झंडे को सम्मान के साथ फ़ोटो लेकर शुभकामनाएं ओर बधाईया दी।

तहलका.न्यूज़