जयपुर -(राजस्थान) ब्राह्मणों के प्रगतिशील संगठन विप्र सेना द्वारा जयपुर में संगठन की विद्याधर नगर विधानसभा इकाई द्वारा विप्र पंचायत प्रथम का आयोजन किया गया।
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही चोमू से विधायक श्री रामलाल शर्मा, मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच एवं सांगानेर के जन सेवक श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज को विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश दादिया ने संगठन की संरचना, गत 8 माह में 8 से अधिक राज्य में हुए संगठन के विस्तार एवं संगठन की बूथ स्तर पर गठित की गई
दादिया ने बताया कि विप्र पंचायत जयपुर की सभी नौ विधानसभाओं में आयोजित की जाएगी। इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य होगा, भारतीय राजनीति में ब्राह्मणों की जगह सुनिश्चित करना।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा संगठन द्वारा शुरू की गई एक अनूठी योजना – विप्र संबल, जिसके अंतर्गत जयपुर के 900 छोटे मंदिरों को संगठन द्वारा नगद आर्थिक सहायता प्रदान करना तय किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ा कर विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित 25 छोटे मंदिरों के पुजारियों को नगद आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पंडित सुनिल तिवाड़ी की मौजूदगी में ही आज संगठन द्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सीकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री महेश शर्मा को सौंपा गया, साथ ही संगठन के युवा प्रकोष्ठ की शुभ शुरुआत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व श्री रवि जोशी को सौंप कर की गई। इस मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनिल तिवाड़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर राजेश मिश्रा, राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्री अजीत जोशी, श्री रवि शर्मा, श्री रामबाबू जोशी, श्री दीपक शर्मा, श्री दीपेंद्र दीक्षित, एवं अन्य उपस्थित रहे