November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से अपील की है कि आप नियमों का पालन करें।

जयपुर; राजस्थान में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। प्रदेश में रेकॉर्ड केस मिले रहे हैं। मरीजों की संख्या से यह संकेत मिल गए हैं कि कोरोना फिर से फॉर्म में है। उसके बाद सरकार ने कई कठोर निर्णय लिए हैं।शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के दूसरे दिन रविवार को सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कई पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत स्कूलों में कक्षा 1 से 9वीं तक की नियमित कक्षाएं बंद रहेंगी।

साथ ही, स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की फाइनल इयर की क्लासों को छोड़कर शेष क्लासेज बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने जिम, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल को भी 5 से 19 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया है।