November 24, 2024
WhatsApp Image 2021-04-04 at 6.40.11 AM

सतावडिया;(अनिल सैन) ग्राम सतावडियां स्थित ठाकुर जी मंदिर प्रांगण पर रविवार को शीतलता सप्तमी पर्व पर फागोत्सव का आयोजन किया गया।विजय कुमावत ने बताया कि फागोत्सव के मुख्य अतिथि पंडागा के भामाशाह सुनिल कांवड़िया थे!फागोत्सव के तहत शिव मंडल की ओर से ठाकुर जी मंदिर पर प्रात 11बजे से शाम 6 बजे तक इत्र वर्षा,पुष्प वर्षा,56 भोग,तथा मधुर भजन गायन का आयोजन किया गया।जहां भागोत्सव में लोगों ने जमकर होली खेली।तथा एक दूसरे के रंग गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी।इससे पूर्व फागोत्सव के मुख्य अतिथि कांवड़िया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।तथा संबंधों में मिठास घुलती है।उन्होंने फागोत्सव के आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।तथा गांव में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पंडागा भामाशाह कांवड़िया का गर्मजोशी से स्वागत करते माल्यार्पण कर साफा बंधवाते अभिनंदन किया।जहां समूचा पांडाल कांवड़िया के जयकारों से गूंज उठा।इससे पूर्व कांवड़िया ने ठाकुरजी मंदिर के दर्शन कर खुशहाली की कामना करते हुए फागोत्सव का शुभारंभ किया।जहां भजन गायक मे जागिंड म्यूजिकल गुफ्र के गायक कलाकर गोपाल जागिंड सणोद द्वारा गणेश स्तुति वंदना कर फागोत्सव कि शुभारंभ किया।भजन गायक कलाकार कालु खाती,नवललक्षकार,बनवारी कुमावत ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय तथा फागोत्सव के ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए सभी को भाव-विभोर करते हुए नाचने पर मजबूर कर दिया।

गांव में शिवमंडल की ओर से आयोजित हुए फागोत्सव कार्यक्रम को देखने आसपास क्षेत्र के गांवों से लोग उमड़ पड़े।जहां लोगों ने फागोत्सव कि लुत्फ उठाते इत्र व पुष्प वर्षा से तर-बतर हो गये।फागोत्सव के तहत शिवमडंल की ओर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाते अभिनंदन किया गया।इस मौके पर सरपच रामदेव भील,ठा.विजयराज सिह,प्रथम नारायण सिह,द्वितीय नारायण सिह,तृतीय नारायण सिह,गुलाब सिह,समाज सेवी हेमराज गुर्जर,अमर सिह,मुकेश सेन,जीतू राठौड,गोविन्द देव तिवाडी,कमलेश गोस्वामी,राजाराम रायका,रघुनाथ सिह,उपसरपच पति गणेश गुर्जर,महेन्द्र गुर्जर,गणेश खटीख,महावीर मेवाडा,बाबु टोडरवाल,काना खाती,हरनाथ रायका,देवेन्द्र सिह,शिवराज गर्जर,भूरा दरोगा,सेठू सिह,रामप्रसाद लक्षकार,राजेश पारिक,गजेन्द्र सिह,महावीर दरोगा,हरि सिह,गजराज रायका,अशोक साधु,दुष्यन्त सिह,घीसु खाती,विनोद वैष्णव,राधेश्याम जागिड,दिनेश खाती,गुमान रायका,करण सिह,बनवारी प्रजापत,महावीर दरोगा,कैमरा मैन विजय जागिड,सायर काठात,रामप्रसाद रावत,लाईनमेन सल्लू खान समस्त ग्रामवासी व शिवमडंल के कार्यकर्ता सहित सदस्यगण मौजूद थे।

तहलका.न्यूज़