जयपुुुर- शिविर के आयोजक आशीष नायक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में ब्लड बैंकों में रक्त की काफी कमी हो गई थी इसी विषय को ध्यान में रखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में लगभग 23 से 24 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ है।
इस रक्तदान शिविर की सहयोगी श्वेता जाजू भारतीय ने बताया कि युवाओं की यह बहुत अच्छी पहल है इसके माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है सभी व्यक्तियों को रक्तदान करने हेतु खुद को स्वास्थ रखना चाहिए। रक्तदान मानवता का कार्य है और इसके प्रति जागरूकता होना आवश्यक है।
मानव सेवा ब्लड सेंटर के संचालक सुभाष बाजिया ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी पूरी होती है और दूरदराज से आने वाले मरीजों को रक्त की उपलब्धता आसानी से होती है इस तरह के आयोजन वास्तव में समाज के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।
इस मौके पर लाइफ सेवियर्स ट्रस्ट के सदस्य आशीष नायक, सचिन सैनी, निलेश नायक सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता जाजू भारतीय, रजनीश गढ़ी, मनोज शर्मा जी मौजूद रहे।