November 24, 2024
IMG-20210331-WA0045

पावटा (जयपुर ग्रामीण)शशि कांत शर्मा
होली और धुलण्डी को भी क्षेत्र मे बेजुबान जीवो के इलाज मे जुटे रहे गोविन्द भारद्वाज कहते है होली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार है इस दिन जो लोग बाहर रहते है वो भी अपने घर आते है। और अपने परिवार व मित्रो के साथ खुशियां मनाते है।

लेकिन हम बात करते है। लाइव स्टोक असिस्टेन्ट गोविन्द भारद्वाज की इनके लिए रात हो या दिन होली हो या फिर अन्य त्यौहार इनका एक ही लक्ष्य होता है कि कोई भी जीव परेशानी मे नही रहे ,पावटा क्षेत्र मे जहाँ लोग होली और धुलण्डी को रंग लगाने मे और खुशियां मनाने मे जुटे हुए थे वही भारद्वाज बेजुबान जीवो की जान बचाने मे जुटे हुए थे, पावटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया के ऊपर,एवं मुख्य बस स्टैण्ड पर सड़क हादसे मे घायल गोवंशो का उपचार किया।

इसके अलावा पावटा कस्बे मे सब्जी मण्डी के पास एक लहुलुहान साण्ड का उपचार करके उसे गौशाला भिजवाया गया, ग्राम पंडितपुरा मे घायल गाय का उपचार किया गया, प्रागपुरा थाने के सामने एक गोवंश का उपचार किया,

. इस दौरान सोनू बंसल, प्रहलाद,विक्रान्त,अमन, लोकेश, राजेन्द्र आदि लोगो ने उपचार मे मदद की।

तहलका डॉट न्यूज